लक्ष्मी माता के शक्तिशाली मंत्र | Powerful Laxmi Mantra in Hindi

 

Laxmi Mata Ke Mantra
Laxmi Mata Ke Mantra

Laxmi Mata Ke Shaktishali Mantra Aur Unke Labh


हम सभी जानते हैं कि माता लक्ष्मी जी को धन की देवी कहां जाता है धन, यश और वैभव सब इन्हीं से आता है । माता लक्ष्मी अगर किसी पर मेहरबान हो जाए तो उसका घर धन और खुशियों से भर देती है उस व्यक्ति के सभी रुके काम बनने लगते हैं जिससे उसे दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई होती है । अगर आप भी पैसे कमाते तो हैं मगर आपके पास पैसा रुकता नहीं है जिस कारण आप अपना जीवन अच्छे से व्यतीत नहीं कर पाते, ना चाहते हुए भी आपको अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है ऐसे लोग सोचते हैं ऐसा क्या उपाय किया जाए जिससे उनके पास पैसा रुकने लगे । यह बहुत ही जल्दी अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाती हैं यह सदैव अपने भक्तों की इच्छाओं को पूरा करती है चाहे कोई आपका साथ दे ना दे यहां तक कि आपके सगे-संबंधी भी आपका साथ छोड़ दें लेकिन माता आपका साथ कभी नहीं छोड़ती । अगर आपको भी पैसे, कर्ज या किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो आज हम आपको लक्ष्मी माता जी के मंत्रों के बारे में बताएंगे जिससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और माता रानी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा । 


ॐ महालक्ष्मयै नमो नमः 


लाभ - आर्थिक तंगी से परेशान है तो इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ विष्णु प्रियाय नमो नमः 


लाभ - इस मंत्र के जाप से घर में सुख-शांति और वैभव आता है । 


ॐ धन प्रदाय नमो नमः


लाभ - धन की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ विश्व जनन्ये नमो नमः 


लाभ - माता लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये


लाभ - यह माता लक्ष्मी का बीज मंत्र हैं इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती हैं । 


ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:


लाभ - इस मंत्र के जाप से कारोबार सही चलता है । 


"श्रीं"


लाभ - इसके जाप से धन और वैभव की प्राप्ति होती है। 


ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा


लाभ - इस मंत्र के जाप से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । 


या देवी सर्वभूतेषू लक्ष्मीरूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:


लाभ - इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है । 


ॐ लक्ष्मयै नमः


लाभ - इस मंत्र के जाप से लक्ष्मी जी का वास होता है और कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती । 


श्री महालक्ष्मी नमः 


लाभ - इस मंत्र के जाप से धन लाभ होता है । 


ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नम:


लाभ - सुखी दांपत्य के लिए लक्ष्मी माता के इस मंत्र का जाप करें । 


ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:


लाभ - कर्ज से परेशान है तो इस मंत्र का जाप करें इससे आपका कर्जा जल्दी ही उतर जाएगा । 


ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा 


लाभ - इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि के साथ धन की भी प्राप्ति होती है । 


ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:


लाभ - किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ ह्रीं त्रिं ह्रुं फट्


लाभ - कार्य में सफलता पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे


लाभ - शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें । 


About The Post


इस आर्टिकल में Laxmi Mata Ke Shaktishali Mantra से संबंधित लक्ष्मी माता के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।



एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know